Get App

RBI policy के ऐलान के बाद टूटा बाजार, जानिए क्या है इसकी वजह

Market today:आज के शरुआती कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार दायरे में करोबार करता दिखा। लेकिन RBI policy के ऐलान के बाद बाजार में कमजोरी आती दिखी। फिलहाल 12:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 109.64 अंकों की कमजोरी के साथ 62,516.72 के स्तर पर दिख रहा था। 

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 1:00 PM
RBI policy के ऐलान के बाद टूटा बाजार, जानिए क्या है इसकी वजह
बाजार जानकारों का कहना है कि आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़त कर दी लेकिन आरबीआई गवर्नर का टोन हॉकिस बना रहा

Market today:आज के शरुआती कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार दायरे में करोबार करता दिखा। लेकिन RBI policy के ऐलान के बाद बाजार में कमजोरी आती दिखी। फिलहाल 12:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 109.64 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 62,516.72 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 48.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 18,594.05 के स्तर पर दिख रहा था। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि RBI ने ब्याज दरों (रेपों रेट) में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। RBI ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 किया गया है। रेपो रेट 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हुआ है। इसी तरह SDF रेट भी 5.65 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है।

महंगाई के मोर्चे पर आरबीआई की चिंता खत्म नहीं हुई है। यही कारण है कि आरबीआई का रवैया अभी भी हॉकिस (सतर्क) बना हुआ है। FY23 रिटेल महंगाई अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आज आरबीआई गवर्शनर शक्ति कांत दास ने कहा कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो महंगाई पर और कदम उठाने को तैयार हैं। ये कह कर शक्तिकांत दास ने आगे भी दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत दे दिए हैं। जानकारों का मानना है कि फरवरी में एक और रेट हाइक हो सकती है। आरबीआई की टर्मिनल रेट 6.50 फीसदी तक जा सकती है। महंगाई पर आरबीआई का ये बयान बाजार को पसंद नहीं आया है। इसी के चलते पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

बाजार जानकारों का कहना है कि आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़त कर दी लेकिन आरबीआई गवर्नर का टोन हॉकिस बना रहा। बाजार अनुमान लगा रहा था कि अब गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से दरों में बढ़ोतरी थमने या इसमें कमी आने के कोई संकेत मिलेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते बाजार को निराशा हुई है। इसके अलावा आरबीआई ने जीडीपी अनुमान में भी कटौती कर दी है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है।

Kotak Investment Advisors की लक्ष्मी अय्यर का कहना है कि आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया। बाजार ने पहले से ही इसका अनुमान लगा लिया था। लेकिन ऐसा लगता है कि आरबीआई की निति दरों में बढ़त का चक्र अभी पूरा नहीं हुआ। ये बढ़त अभी आगे भी जारी रहेगी। यही बात बाजार को आज पसंद नहीं आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें