Market today:आज के शरुआती कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार दायरे में करोबार करता दिखा। लेकिन RBI policy के ऐलान के बाद बाजार में कमजोरी आती दिखी। फिलहाल 12:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 109.64 अंक यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 62,516.72 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 48.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 18,594.05 के स्तर पर दिख रहा था। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि RBI ने ब्याज दरों (रेपों रेट) में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है। RBI ने रेपो रेट 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 किया गया है। रेपो रेट 5.90 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हुआ है। इसी तरह SDF रेट भी 5.65 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है।