उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी ने फिर 17 हजार का स्तर तोड़। निफ्टी बैंक भी 38500 के नीच कारोबार कर रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट MOFSL की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने आज बाजार पर अपनी राय साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कमाई वाले तीन दमदार कॉल्स के साथ ही एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।