Get App

उतार-चढ़ाव के बीच दायरे में बाजार, MOFSL की शिवांगी सरडा से जानिये निफ्टी पर राय और दमदार कॉल्स

बैंक निफ्टी में आज दोपहर 12 बजे के दौरान सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 38500, 38300 और 38000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 1:28 PM
उतार-चढ़ाव के बीच दायरे में बाजार, MOFSL की शिवांगी सरडा से जानिये निफ्टी पर राय और दमदार कॉल्स
MOFSL की शिवांगी सरडा ने आज निफ्टी में बाउंस को शॉर्ट करने के लिए उपयोग करना चाहिए और इसमें बाउंस आने पर ये 17150 के लेवल पर अटकता हुआ दिखेगा

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी ने फिर 17 हजार का स्तर तोड़। निफ्टी बैंक भी 38500 के नीच कारोबार कर रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज की हमारी एक्सपर्ट MOFSL की शिवांगी सरडा हैं। शिवांगी ने आज बाजार पर अपनी राय साझा की। इसके साथ ही उन्होंने कमाई वाले तीन दमदार कॉल्स के साथ ही एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

MOFSL की शिवांगी सरडा की बाजार पर राय

बाजार में कमजोरी के बाद लोअर लेवल से रिकवरी देखने को मिली है। हमारा मानना है निचले स्तरों से आई हुई रिकवरी अच्छी है। लेकिन फिर भी इसमें तेजी की पोजीशन नहीं बनाई जा सकती है। हालांकि इस पुलबैक को बिकवाली के लिए यूज किया जा सकता है। निफ्टी में 16888 पर सपोर्ट बनता हुआ नजर आ रहा है। ऊपर 17150 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। इसलिए इसमें कोई भी बाउंस आने पर उसे शॉर्ट पोजीशन बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

इंडिया विक्स जब तक कूल ऑफ नहीं होता है तब तक बाजार में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि हमारा मानना है कि निफ्टी में दिवाली तक तेजी नजर आयेगी और निफ्टी 18500 का लेवल दिखा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें