Market view : मार्केट के लॉन्ग टर्म ट्रेंड पर बात करते हुए वैलेंटिस एडवाइजर्स (Valentis Advisors) के फाउंडर और MD ज्योतिवर्धन जयपुरिया ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी के मैक्रोज काफी मजबूत हैं। इस सीजन में 6-7 फीसदी अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। वहीं, इस पूरे साल 11 फीसदी अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है। ज्योतिवर्धन जयपुरिया भारतीय इक्विटी मार्केट में 37 सालों का अनुभव रखते हैं और देश के टॉप स्ट्रैटेजिस्ट में गिने जाते हैं।
