CNBC-आवाज़ के साथ Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा जुड़े। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। पहले विदेशी निवेश बड़ा बाजार न होने के चलते भारत को इग्नोर कर सकते हैं। लेकिन वे अब ऐसा नहीं कर सकते। आज भारती बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार हैं। वहीं, हमारी इकोनॉमी दुनिया का 5वीं, सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है। ऐसे में विदेशी निवेशक अब हमें आसानी से इग्नोर नहीं कर पाएंगे।
