Get App

Nifty 15300 के ऊपर हुआ बंद- Sensex 380 अंक भागा, आईटी और रियल्टी स्टॉक्स ने दिखाया दम

सेसेंक्स में 379.99 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 51,017.52 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2021 पर 6:31 PM
Nifty 15300 के ऊपर हुआ बंद- Sensex 380 अंक भागा, आईटी और रियल्टी स्टॉक्स ने दिखाया दम

03:35 PM

आज बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी पुराने रिकॉर्ड क्लोजिंग के आसपास बंद हुआ। आज सेसेंक्स में जहां 379.99 अंक यानी 0.75  फीसदी की बढ़त के साथ 51,017.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 15300 के पार बंद होने में कामयाब रहा।

03:20 PM

BERGER PAINTS Q4। चौथी तिमाही में कंपनी का  मुनाफा सालाना आधार पर 103  करोड़ रुपये से बढ़कर 208.6 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 1,354.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,026.1 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने 2.80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।
 



03:10 PM

V-GUARD Q4 (YoY)। चौथी तिमाही में कंपनी का  मुनाफा सालाना आधार पर 32.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.8 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 544.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 858.4 करोड़ रुपये रही है। कंपनी ने 1.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है।

03:00 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें