बाजार में बड़ा दर्द है। कल तक बाजार की तेजी को देखकर वाह-वाह करने वाले लोग अब आह-आह कर रहे हैं। निवेशकों को चोट गहरी लगी है। पिछले 1 महीने की गिरावट में निवेशकों के लाखों करोड़ गवां चुके हैं। बाजार को पिछवे 1 महीने में मिले गहरे जख्म को समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि पिछले 1 महीने में बाजार में भारी बिकवाली आई है। चुनिंदा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर 50 फीसदी तक टूटे हैं। डिफेंस इंडेक्स शिखर से 26 फीसदी टूटा है। निफ्टी मिडकैप 100 में सिर्फ 15 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है।
