28 फरवरी को 908 शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। बाजार में लगातार बिकवाली जारी रही। इस बिकवाली के चलते मार्केट कैप में 8.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। गिरने वाले निफ्टी के दिग्गजों में टाटा मोटर्स सबसे आगे रहा। ये 4 फीसदी गिरकर 623 रुपये पर आ गया। जबकि अन्य शेयरों में एसीसी,आरती ड्रग्स, आरती इंडस्ट्रीज, 5 पैसा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एबीबी इंडिया, 3एम इंडिया और टिमकेन में भी भारी गिरावट हुई।