Stock market : मार्केट के टेक्नो-फंडा स्ट्रकचर चर्चा करते हुए JM Financial के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार अब एक अच्छे अपट्रेंड में आ चुका है। बाजार में जोरदार तेजी के बाद थोड़ी से मुनाफावसूली हो रही है। बाजार में अब अच्छे अपट्रेंड बनने शुरू हो चुके हैं। शायद में बीच में को डिप आए भी तो ये खरीदारी का बहुत अच्छा मौका होगा। बाजार के लिए कई अच्छे संकेत हैं। पहला है डॉलर इंडेक्स जो 110 के स्तर से गिरकर लगभग 90 के नीचे जा चुका है। ये इस बात का साफ संकेत है कि डॉलर की वैल्यू कम हो रही है। डॉलर की कमजोरी का फायदा रुपए को भी मिल रहा है। रुपए में हाल के दिनों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है।