Get App

ट्रेडर्स के धीरज का इम्तिहान ले सकता है नया सप्ताह, 25150 का मार्क क्रॉस होने पर Nifty देख सकता है एक और रैली

Nifty ने अपने स्विंग लो को सुरक्षित रखा है और एक मजबूत रिकवरी की है, जो एक जोरदार संकेत देता है कि बुल्स अभी भी एक तरफ हटने को तैयार नहीं हैं। FPI लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 42.37 प्रतिशत से गिरकर 32.99 प्रतिशत हो गया, जो बड़े मार्केट प्लेयर्स के बीच सतर्क रुख को दर्शाता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 25, 2025 पर 4:34 PM
ट्रेडर्स के धीरज का इम्तिहान ले सकता है नया सप्ताह, 25150 का मार्क क्रॉस होने पर Nifty देख सकता है एक और रैली
निफ्टी आराम से अपने 20-डे EMA से ऊपर बना हुआ है, जो एक बार फिर बुलिश स्ट्रक्चर का इशारा करता है।

पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को यह 243.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ। वहीं सप्ताह के दौरान केवल 0.67 प्रतिशत नीचे आया और अपनी पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब रहा। Samco Securities में डेरिवेटिव्स एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि इंडेक्स ने अपने हायर हाई-हायर लो पैटर्न को बनाए रखा, और वीकली कैंडल ने एक आशावादी रुख दिखाया।

निफ्टी आराम से अपने 20-डे EMA से ऊपर बना हुआ है, जो एक बार फिर बुलिश स्ट्रक्चर का इशारा करता है। ऐसे संकेत हैं कि ट्रेडर्स अभी भी लॉन्ग पोजिशन बना रहे हैं। जब तक इंडेक्स 24,500 सपोर्ट जोन से ऊपर स्थिर है और प्रमुख मूविंग एवरेजेस से ऊपर रहता है, तब तक बुल्स कंट्रोल में लगते हैं।

धमेजा का कहना है कि डेली RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) अपवार्ड मोशन में वापस आ गया है और 60 के करीब मंडरा रहा है। यह दर्शाता है कि मोमेंटम अभी भी बना हुआ है। जैसे-जैसे इंडेक्स 24,800 से ऊपर जा रहा है, वैसे-वैसे हर गिरावट लॉन्ग प्लेयर्स के लिए एक सुनहरा मौका लगती है।

ऑप्शन डेटा इनसाइट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें