पिछले सप्ताह निफ्टी इंडेक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को यह 243.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,853.15 पर बंद हुआ। वहीं सप्ताह के दौरान केवल 0.67 प्रतिशत नीचे आया और अपनी पोजिशन बरकरार रखने में कामयाब रहा। Samco Securities में डेरिवेटिव्स एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि इंडेक्स ने अपने हायर हाई-हायर लो पैटर्न को बनाए रखा, और वीकली कैंडल ने एक आशावादी रुख दिखाया।