Market This Week : ईरान-इजराइल में युद्ध विराम के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, ट्रंप टैरिफ की समयसीमा के विस्तार की उम्मीद और जल्द ही अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती की संभावना सहित तमाम अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। मॉनसून के अच्छे रहने के अनुमान और घरेलू महंगाई में नरमी सहित घरेलू कारकों ने भी बाजार की तेजी में ईंधन डालने का काम किया।
