Get App

Market Next week : बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते रही तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market this week : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चार सप्ताह की बिकवाली पर लगाम लगा दिया। इस सप्ताह उन्होंने 8,709.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार नौवें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 12,635.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 12:38 PM
Market Next week : बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते रही तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
अब निफ्टी के लिए 24,850 पर सपोर्ट है। जब तक निफ्टी इस स्तर से ऊपर बना रहेगा। तब तक ‘गिरावट पर खरीदें’ की रणनीति अच्छी तरह से काम करेगी

भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह का अंत मजबूती के साथ किया। ग्लोबल मार्केट की वोलैटिलिटी,भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इसके विपरीत,बीएसई मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 0.44 फीसदी और 1.9 फीसदी की गिरावट आई। बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,289.57 अंक या 1.58 फीसदी उछलकर 82,408.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 393.8 अंक या 1.59 फीसदी बढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चार सप्ताह की बिकवाली पर लगाम लगा दिया। इस सप्ताह उन्होंने 8,709.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार नौवें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 12,635.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई,निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त हुई। हालांकि, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई। वहीं,निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई।

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसमें साधना नाइट्रोकेम, ओरिएंट सीमेंट, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, एस्ट्राजेनेका फार्मा, वैलोर एस्टेट, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस, कॉनकॉर्ड बायोटेक में 12-22 फीसदी की गिरावट आई। जबकि, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज, एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, ग्राउर एंड वील (इंडिया), एनआरबी बियरिंग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, कल्याणी स्टील्स, शीला फोम, सुब्रोस, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज में 10-27 फीसदी की बढ़त हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें