24 जनवरी यानी आज के कारोबार में लगातार 5वें दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। दोपहर तक बाजार लगभग दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इन 5 दिनों की भारी बिकवाली में निवेशकों को करीब 17.54 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। 17 जनवरी से अब तक निफ्टी 1,100 अंक यानी 5.4 फीसदी टूट गया है। वहीं, सेंसेक्स 3,300 अंकों से ज्यादा टूट गया है।