Market OUTLOOK 2025 : बजट में बूस्ट मिलने पर रफ्तार पकड़ेंगे रेलवे स्टॉक, चमक सकता है पावर डिस्ट्रीब्यूशन स्पेस - प्रकाश दीवान

Stock market : प्रकाश ने कहा कि अगर हम जो सेक्टर्स पिटे हुए हैं और हमारी इकोनॉमी के हिसाब से इंसुलेटेड हैं, उन पर फोकस करें तो हमें उनमें निवेश के अच्छे खासे मौके दिखेंगे। जैसे अगर इंडियन कैपेक्स रिवाइवल के हिसाब से देखें तो कैपिटल गुड्स अच्छा लग रहा है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि मारुति जैसे लीडर्स ने भी EV में एंट्री का एलान किया है। ऑटो में अब EV पर फोकस बढ़ेगा। हालांकि चार्जिंग पर काम अभी बाकी है

मार्केट फंडामेंटल और OUTLOOK 2025 पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि 2025 में बहुत बड़े इवेंट हैं। इसमें से एक रेग्युलर इवेंट है लेकिन इसकी अहमियत बहुत बढ़ चुकी है। ये है 1 फरवरी को आने वाला हमारा यूनियन बजट। इस पर बाजार की बारीकी से नजर रहेगी। लेकिन 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद घटने वाली घटनाएं बाजार के लिए बहुत अहम होंगी। इन्हीं से हमारे बाजार और दूसरे इमर्जिंग बाजारों  में आने विदेशी फंड फ्लो का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम जो सेक्टर्स पिटे हुए हैं और हमारी इकोनॉमी के हिसाब से इंसुलेटेड हैं, उन पर फोकस करें तो हमें उनमें निवेश के अच्छे खासे मौके दिखेंगे। जैसे अगर इंडियन कैपेक्स रिवाइवल के हिसाब से देखें तो कैपिटल गुड्स अच्छा लग रहा है। इस तरह खपत में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं। आगे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए भी अच्छे संकेत है। लेकिन ट्रंप की नीतियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। जहां पर वैल्यूएशन अच्छा है। वहां फोकस करने की जरूरत है। प्रकाश को 2025 के लिए हाउसिंग और सीमेंट स्पेस भी पसंद हैं।

प्रकाश दीवान की राय है कि एविएशन ,सेक्टर में प्राइसिंग लगातार ऊंची रह रही है। इंडिगो में आगे भी अच्छी तेजी की संभावना नजर आ रही है। प्रकाश एविएशन सेक्टर पर पॉजिटिव हैं। उनको इंडिगो पसंद है।


Trading strategy for thursday: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि मारुति जैसे लीडर्स ने भी EV में एंट्री का एलान किया है। ऑटो में अब EV पर फोकस बढ़ेगा। हालांकि चार्जिंग पर काम अभी बाकी है। M&M की BE सीरीज की नई कार में दम नजर आता है। ऐसे में 2025 में M&M अच्छा कर सकता है।

प्रकाश का कहना है कि बजट में बूस्ट मिलने पर रेलवे स्टॉक अच्छा करेंगे। पावर ट्रांसमिशन स्पेस में भी काफी अच्छे मौके हैं। कैपिटल गुड्स में आगे पावर डिस्ट्रीब्यूशन स्पेस चमक सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।