मार्केट फंडामेंटल और OUTLOOK 2025 पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान ने कहा कि 2025 में बहुत बड़े इवेंट हैं। इसमें से एक रेग्युलर इवेंट है लेकिन इसकी अहमियत बहुत बढ़ चुकी है। ये है 1 फरवरी को आने वाला हमारा यूनियन बजट। इस पर बाजार की बारीकी से नजर रहेगी। लेकिन 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद घटने वाली घटनाएं बाजार के लिए बहुत अहम होंगी। इन्हीं से हमारे बाजार और दूसरे इमर्जिंग बाजारों में आने विदेशी फंड फ्लो का अंदाजा लगाया जा सकेगा।
