Get App

Market outlook : क्या इस गिरावट में नजर आ रहे निवेश के मौके या अभी करें इंतजार? जनिए एक्सपर्ट्स की राय

बाजार जानकारों का कहना है कि निवेशकों को इस समय डिफेंसिव शेयरों और सेक्टरों पर ही दांव लगाना चाहिए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के उन्मेश शर्मा का कहना है लार्जकैप इस समय ज्यादा सुरक्षित लग रहे हैं। मिड और स्मॉल-कैप में आने वाले दिनों में करेक्शन देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सलाह है कि कोई भी पोजीशन लेने से पहले बाजार के स्थिर होने का इंतजार करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2023 पर 10:51 AM
Market outlook : क्या इस गिरावट में नजर आ रहे निवेश के मौके या अभी करें इंतजार? जनिए एक्सपर्ट्स की राय
Market outlook : एवेंडस कैपिटल के एंड्रयू हॉलैंड का कहना है कि बाजार में पश्चिम एशिया के संघर्ष का पूरा असर नहीं दिखा है। बाजार पर अभी इसकाऔर बुरा असर देखने को मिल सकता है

Market outlook : पिछले कुछ दिनों की बाजार की उथल-पुथल ने निवेशकों को परेशान और भ्रमित कर दिया है। 27 अक्टूबर को आए उछाल के बावजूद बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 फीसदी की गिरावट आई। ये दोनों इंडेक्स अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। अब सवाल ये है कि क्या इस गिरावट में बाजार में निवेस करना चाहिए या फिर अभी हमें और इंतजार करना चाहिए। आइए देखते हैं इस पर क्या है बाजार के दिग्गजों का राय।

बाजार में उछाल की उम्मीद, बिकवाली करने से बचें

इंडिया चार्ट्स के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेडर्स को इस समय शॉर्ट (बिकवाली) नहीं करना चाहिए क्योंकि जल्द एक उछाल की संभावना दिख रही है। लेकिन इस पुलबैक के बाद का बाजार उछाल पर बिकवाली वाला बाजार होगा। उनका कहना है कि इस कैलेंडर ईयर में निफ्टी के 20000 से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि ये पुलबैक छोटे समय का और अस्थाई (डेट कैट बाउंस) होगा। इसके बाद बाजार फिर नीचे का रुख पकड़ लेगा।

बाजार पर अभी नहीं दिखा मध्यपूर्व के संघर्ष का पूरा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें