Stock market : 19 फरवरी को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। निफ्टी आज 22,186.65 के नए इंट्राडे ऑल टाइम हाई के करीब बंद हुआ है। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत पॉजिटव रही, लेकिन शुरुआती घंटों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, अधिकांश सेक्टोरल सूचकांकों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी से निफ्टी को दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में मदद मिली।