Market Outlook: वीकली आधार पर बाजार ने पिछले हफ्ते की बढ़त गंवाई। सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ही 1-1% की गिरावट लेकर बंद हुए। हालांकि वीकली आधार पर ब्रॉर्डर मार्केट ने अंडरपरफॉर्म किया, लेकिन Nifty Bank और Midcap में 2-2% की गिरावट रही। ऐसे में आगे बाजार की चाल और लार्ज एंड मिडकैप फंड की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) के फंड मैनेजर अजय खंडेलवाल (Ajay Khandelwal) ने कहा कि बाजार में स्टेबिलिटी आ रही है। अर्निंग्स में भी पहले से सुधार आया है। GDP के नंबर्स भी अच्छे आए हैं। पिछले 2 महीनों में बाजार अच्छा हुआ। कंजम्पशन सेक्टर के बेहतर करने की उम्मीद है। रूरल सेक्टर भी बढ़िया कर रहा है। कंपनियों का ऑर्डर बुक, वैल्युएशन काफी अच्छे है।