Market Outlook: बाजार में इस समय बिकवाली का माहौल है। कई सेक्टर्स मंदी में चले गए हैं। पिछले साल अगस्त के बाद आज इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे माहौल में निवेशकों को क्या करना चाहिए? इस पर बात करते हुए AlfAccurate Advisors के MD राजेश कोठारी ने कहा कि बाजार में करेक्शन की उम्मीद हर कोई कर रहा था और अब जब बाजार में करेक्शन आया तो हमें बाजार का गिरना पसंद नहीं आ रहा। लेकिन बाजार में आया करेक्शन पैसा बनाने का एक अच्छा मौका होता है। राजेश कोठारी ने आगे कहा "बाजार में क्या लेना है यह सबको पता है लेकिन लेकिन सही मौके पर Exit करना एक कला है " जहां पर भी ग्रोथ कम नजर आए और क्वालिटी से समझौता हो रहा वहां अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करना चाहिए। बाजार में आए किसी भी क्राइसिस को मिस ना करें।