Get App

Market Outlook: सही मौके पर Exit करना एक कला, राजेश कोठारी से जानें बाजार के करेक्शन में कहां है बाईंग के मौके

राजेश कोठारी ने आगे कहा कि वैल्यूएशन महंगे होने के कारण बाजार में करेक्शन आया। हालांकि अभी भी कई सारे पॉकेट ऐसे है जहां पर वैल्यू है और कई सारे पॉकेट ऐसे भी है जहां पर अभी भी वो नरेटिव पर चल रहे हैं। मेरा मानना है बाजार में नरेटिव के बजाए नंबर्स पर भरोसा करें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 9:39 AM
Market Outlook: सही मौके पर Exit करना एक कला, राजेश कोठारी से जानें बाजार के करेक्शन में कहां है बाईंग के मौके
राजेश कोठारी ने आगे कहा "बाजार में क्या लेना है यह सबको पता है लेकिन लेकिन सही मौके पर Exit करना एक कला है

Market Outlook:  बाजार में इस समय बिकवाली का माहौल है। कई सेक्टर्स मंदी में चले गए हैं। पिछले साल अगस्त के बाद आज इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट है। ऐसे माहौल में निवेशकों को क्या करना चाहिए? इस पर बात करते हुए AlfAccurate Advisors के MD राजेश कोठारी ने कहा कि बाजार में करेक्शन की उम्मीद हर कोई कर रहा था और अब जब बाजार में करेक्शन आया तो हमें बाजार का गिरना पसंद नहीं आ रहा। लेकिन बाजार में आया करेक्शन पैसा बनाने का एक अच्छा मौका होता है। राजेश कोठारी ने आगे कहा "बाजार में क्या लेना है यह सबको पता है लेकिन लेकिन सही मौके पर Exit करना एक कला है " जहां पर भी ग्रोथ कम नजर आए और क्वालिटी से समझौता हो रहा वहां अपने पोर्टफोलियो में बदलाव करना चाहिए। बाजार में आए किसी भी क्राइसिस को मिस ना करें।

राजेश कोठारी ने आगे कहा कि वैल्यूएशन महंगे होने के कारण बाजार में करेक्शन आया। हालांकि

अभी भी कई सारे पॉकेट ऐसे है जहां पर वैल्यू है और कई सारे पॉकेट ऐसे भी है जहां पर अभी भी वो नरेटिव पर चल रहे हैं। मेरा मानना है बाजार में नरेटिव के बजाए नंबर्स पर भरोसा करें। ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत, महंगाई में गिरावट की शुरुआत और बाजार के वैल्यूएशन सस्ते हो रहे है, ये सभी ऐसे फैक्टर हैं जो किसी भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स को आपके बाजार की तरफ आकर्षक करेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि एफआईआई की भारत में जल्द वापसी हो सकती है। फिलहाल इस बाजार में निवेशकों को अनुशासन और धैर्य बनाए रखना चाहिए।

इन सेक्टर पर बुलिश नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें