बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए INVASSET PMS के पार्टनर और रिसर्च हेड अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि बाजार की रैली हमारे अनुमान की मुताबिक रही है। दिसंबर 2026 तक निफ्टी मौजूदा स्तर से 20-25 फीसदी तक की रैली दिखा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बाजार में जरुर खरीदारी की जानी चाहिए क्योंकि हम बुल मार्केट रैली में है और यह रैली कम से कम डेढ़ से दो साल चल सकती है। बाजार में मार्केट इंफ्रा, हाउसिंग, फर्टिलाइजर सेक्टर सभी अच्छे लग रहे है। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडिगो जैसे कंपनियों के शेयर हमें काफी अच्छे लग रहे है। उन्होंने कहा कि इंडिगो अच्छी तरह से मैनेज कंपनी है।
