Get App

Market outlook : रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news: निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और डिविस लैब निफ्टी के टॉप लूजर रहे। भारतीय इक्विटी मार्केट में आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत मज़बूती के साथ हुई और इसने अपनी तेजी को कायम रखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 4:15 PM
Market outlook : रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह 52,700 पर सपोर्ट और 53,100 पर रजिस्टेंस के साथ एक बड़े दायरे में कारोबार करता दिखा

Stock market : एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स में 570 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 24,000 से ऊपर बंद हुआ है। आज आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 27 जून को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निफ्टी आज पहली बार 24,000 के पार जाता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 79,243.18 पर और निफ्टी 175.70 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी लेकर 24,044.50 पर बंद हुआ। लगभग 1128 शेयरों में तेजी आई, 2240 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमाइंडट्री, विप्रो और एनटीपीसी आज के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और डिविस लैब निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टरों में आईटी और पावर इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी आई, जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

28 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत मज़बूती के साथ हुई और इसने अपनी तेजी को कायम रखा। बैंकिंग काउंटर लगातार तेजी में रहे लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में अचानक गिरावट ने इंडेक्स को नीचे खींच लिया। हालांकि, आईटी काउंटर बचाव में सामने आए और निफ्टी को 24,000 की मनोवैज्ञानिक बाधा को पार करने में मदद की। 175.70 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी आज 24,044.50 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें