Get App

Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। दूसरी ओर, रियल्टी और तेल एवं गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ब्रॉडर मार्केट में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 8:24 PM
Market outlook : उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock Market : हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं

Stock Market : दिनभर के उठापटक के बाद बाजार आज 23 नवंबर को सपाट बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 5.43 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 66,017.81 पर और निफ्टी 9.80 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 19,802 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1748 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1407 शेयर गिरे हैं। जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

सेक्टोरल इंडेक्सों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। दूसरी ओर, रियल्टी और तेल एवं गैस इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ब्रॉडर मार्केट में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार आज भी दायरे में घूमता रहा। बाजार अब 19800 के ऊपर जाने के लिए किसी नए ट्रिगर की तलाश में है। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट का अंडरकरंट मजबूत है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप काउंटरों में तेजी से खरीदारी आई है। हाल ही में खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में लोग अब बारगेन बाइंग (सस्ते में मिल रहे अच्छे शेयरों की खऱीदारी) करते दिख रहे हैं। कच्चे तेल की गिरती कीमतें और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट बाजार के लिए अच्छा संकेत है। ईसीबी मिनट्स और मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स डेटा जारी होने से पहले यूरोपीय बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है।

24 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें