Stock Market : दिनभर के उठापटक के बाद बाजार आज 23 नवंबर को सपाट बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 5.43 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 66,017.81 पर और निफ्टी 9.80 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 19,802 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1748 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1407 शेयर गिरे हैं। जबकि 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि सिप्ला, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।