Stock market : 25 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 32.81 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 78,017.19 पर और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 23,668.65 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1019 शेयरों में तेजी आई, 2868 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, तेल और गैस, पावर, पीएसयू बैंक, रियल्टी और टेलीकॉम में 1-1.5 फीसदी की गिरावट रही।