Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज पिछले कारोबारी सत्र की सारी बढ़त को गंवा दिया और 10 जुलाई को निफ्टी 24,350 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 426.87 अंक या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 79,924.77 पर और निफ्टी 108.70 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 24,324.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1116 शेयरों में तेजी आई, 2311 शेयरों में गिरावट आई और 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।