Stock Market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 14 जुलाई को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82,253.46 पर और निफ्टी 67.55 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1991 शेयरों में तेजी आई, 2020 शेयरों में गिरावट आई और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एशियन पेंट्स टॉप लूजरों में रहे जबकि इटरनल, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप गेनरों में रहे।