Stock market : 1 फरवरी (बजट दिवस) को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 5.39 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 77,505.96 पर और निफ्टी 26.25 अंक या 0.11 फीसदी गिरकर 23,482.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 2001 शेयरों में तेजी आई, 1752 शेयरों में गिरावट आई और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एलएंडटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। जबकि ट्रेंट, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो में बढ़त दर्ज की गई।
