मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़ी पैसिफिक पैराडाइम एडवाइजर्स (Pacific Paradigm Advisors) की फाउंडिंग पार्टनर पुनीता कुमार सिन्हा। आवाज़ से हुई बातचीत में पुनीता ने कहा कि इलेक्शन ने बाजार को डरा दिया था। लेकिन उसके बाद नई सरकार नीतियों की निरंतरता पर फोकस कर रही है। कुछ समय तक हो सकता है सरकार में स्थिरता बनी रहे। लेकिन आगे सरकार कैसे चलेगी ये समय बताएगा। ऐसे में बाजार कुछ समय के लिए पॉलिटिक्स पर ध्यान नहीं देगा। इस समय बाजार के लिए सबसे बड़ा इवेंट है बजट। इस बार का बजट इस सरकार के पिछले बजटों की तुलना में थोड़ा अलग रह सकता है।
