Market outlook : 08 अगस्त को बाजार काफी वोलेटाइल रहा। सेंसेक्स निफ्टी आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में, सेंसेक्स 106.98 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 65846.50 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.50 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19570.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 1788 शेयर बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, 1713 शेयर गिरे हैं। जबकि 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।