Get App

Market outlook : निफ्टी में निगेटिव रुझान कायम, शॉर्ट टर्म में 19100 का स्तर भी मुमकिन

Market outlook : अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम एंड एम और डिविस लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, टेक महिंद्रा और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। भारतीय रुपया आज 82.74 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 82.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 10:08 PM
Market outlook : निफ्टी में निगेटिव रुझान कायम, शॉर्ट टर्म में 19100 का स्तर भी मुमकिन
Market outlook : पूरे दिन निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 26.45 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 19570.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंकों में अच्छी तेजी रही और ये आज के टॉप परफार्मर रहे

Market outlook : 08 अगस्त को बाजार काफी वोलेटाइल रहा। सेंसेक्स निफ्टी आज हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में, सेंसेक्स 106.98 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 65846.50 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 26.50 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 19570.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 1788 शेयर बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, 1713 शेयर गिरे हैं। जबकि 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एम एंड एम और डिविस लैब्स आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, टेक महिंद्रा और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे। उधर डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज कमजोरी देखने को मिली है। भारतीय रुपया आज 82.74 की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 82.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

09 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बीएनपी परिबा (शेयरखान) के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला। हालांकि यह बढ़त का फायदा नहीं उठा सका। दिन के दौरान इसमें गिरावट आई और गिरावट के साथ ये बंद भी हुआ। डेली चार्ट देखें तो पता चलता है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी में काउंटर-ट्रेंड पुलबैक देखने को मिला है। इसे 19795 से 19296 तक की गिरावट के दौरान 19645 पर स्थित 20-डे मूविंग एवरेज और 61.82 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर (19605) के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की बढ़त ओवरलैपिंग है। ऐसे में जतिन गेडिया की राय है कि निफ्टी एक करेक्शन के दौर से गुजर रहा है और इसमें आया पुलबैक एक "एक्स" वेव पुलबैक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें