Get App

Market outlook : Nifty 19500 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 5 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market outlook : निफ्टी पर कोल इंडिया, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील टॉप गेनरों में रहे। जबकि एक्सिस बैंक, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स में रहे। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पावर, मेटल, ऑटो, रियल्टी, तेल-गैस और पीएसयू बैंक 1 से 2.8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 8:23 PM
Market outlook : Nifty 19500 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 5 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market outlook : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी ने 20 EMA पर अपने शॉर्ट एवरेज का सपोर्ट बनाए रखते हुए ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस को पार कर लिया है

Market outlook : 4 सितंबर को बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के बीच निफ्टी 19500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.98 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65628.14 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 93.50 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेकर 19528.80 पर बंद हुआ है। बढ़त साथ हुई शुरुआत के बाद शुरुआती घंटों में बाजार की सारी बढ़त खत्म हो गई और बाजार निगेटिव जोन में आ गया। हालांकि, दोपहर में फिर खरीदारी लौटने से निफ्टी को ऊपर चढ़ने में मदद मिली और ये दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स यानी बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप, ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया और लगभग एक फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के नए ऑल टाइम हाई को छूते दिखे।

निफ्टी पर कोल इंडिया, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील टॉप गेनरों में रहे। जबकि एक्सिस बैंक, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स में रहे। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पावर, मेटल, ऑटो, रियल्टी, तेल-गैस और पीएसयू बैंक 1 से 2.8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

5 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज की तेजी में एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों ने हिस्सा लिया। ब्रॉडर मार्केट के बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। डेली चार्ट पर, निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आम तौर पर ट्रेंड में बदलाव का संकेत माना जाता है। 19430 पर स्थित 20 और 50 DMA का स्तर अब निफ्टी के लिए सपोर्ट को तौर पर काम करेगा। जबकि इसके लिए 19580 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें