Market outlook : 4 सितंबर को बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के बीच निफ्टी 19500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.98 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 65628.14 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 93.50 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेकर 19528.80 पर बंद हुआ है। बढ़त साथ हुई शुरुआत के बाद शुरुआती घंटों में बाजार की सारी बढ़त खत्म हो गई और बाजार निगेटिव जोन में आ गया। हालांकि, दोपहर में फिर खरीदारी लौटने से निफ्टी को ऊपर चढ़ने में मदद मिली और ये दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ। व्यापक इंडेक्स यानी बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप, ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया और लगभग एक फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के नए ऑल टाइम हाई को छूते दिखे।