Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की भरपाई कर ली और निफ्टी 22,600 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 74,671.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 223.40 अंक या 1 फीसदी की तेजी लेकर 22,643.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1777 शेयर बढ़े, 1578 शेयर गिरे और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थ सर्विसेज, मेटल, पावर, बैंक और तेल एवं गैस इंडेक्स 0.4-2 फीसदी ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।