Get App

Market outlook : Nifty 22600 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 30 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Mood : आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थ सर्विसेज, मेटल, पावर, बैंक और तेल एवं गैस इंडेक्स 0.4-2 फीसदी ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 10:41 PM
Market outlook : Nifty 22600 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 30 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market News : आज का ट्रेड बैंकिंग सेक्टर का विशेषकर निजी क्षेत्र के बैंकों का था। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के मजबूत लीडरशिप में इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की भरपाई कर ली और निफ्टी 22,600 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 74,671.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 223.40 अंक या 1 फीसदी की तेजी लेकर 22,643.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1777 शेयर बढ़े, 1578 शेयर गिरे और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थ सर्विसेज, मेटल, पावर, बैंक और तेल एवं गैस इंडेक्स 0.4-2 फीसदी ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

30 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

निफ्टी के 22800-22850 की ओर बढ़ने की संभावना-एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें