Get App

Market outlook : Nifty 25250 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 3 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया में गिरावट रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 8:26 PM
Market outlook : Nifty 25250 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 3 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market today : सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी आज के ओपनिंग हाई को पार करने में विफल रहा। 25300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 2 सितंबर को तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 25250 से ऊपर बंद होने में कामयाब। बाजार की तेजी में आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया में गिरावट रही।

बैंक, एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। इसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, हेल्थ सर्विस, टेलीकॉम और मीडिया में 0.4-1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

3 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी आज के ओपनिंग हाई को पार करने में विफल रहा। 25300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। कुल मिलाकर आज पूरे दिन कॉल राइटर्स की संख्या पुट राइटर्स से काफी ज्यादा रही। जब तक निफ्टी 25300 से नीचे बना रहेगा तब तक निकट भविष्य में मार्केट का ट्रेंड साइडवेज से निगेटिव बना रह सकता है। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 25000 पर सपोर्ट नजर आ रहा जहां काफी ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें