Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 2 सितंबर को तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 25250 से ऊपर बंद होने में कामयाब। बाजार की तेजी में आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया में गिरावट रही।