Market outlook:13 जुलाई को भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 164.99 अंक या 0.25 फीसदी बढ़कर 65558.89 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 29.50 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी लेकर 19413.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगभग 1322 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2037 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, एलटीआई माइंडट्री और टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, बीपीसीएल, यूपीएल और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।