Stock Market : 10 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 23,400 से नीचे चला गया और निगेटेव नोट पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 फीसदी नीचे 77,311.80 पर और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 फीसदी नीचे 23,381.60 पर बंद हुआ। मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरुआती कारोबार से ही बाजार में निराशा का माहौल रहा। कॉरपोरेट अर्निंग्स में गिरावट और ग्लोबल टैरिफ वॉर को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण शेयरों में गिरावट आई। रुपये में कमजोरी थमने के कोई संकेत नहीं दिखने के कारण, विदेशी निवेशक सुरक्षित अमेरिकी फाइनेंशियल असेट्स में निवेश करने के लिए बाहर निकलने का रास्ता अपना रहे हैं। इससे मार्केट सेंटीमेंट पर भारी असर पड़ रहा है। चूंकि वैल्यूएशन महंगा बना हुआ है, इसलिए मिड और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट जारी है।