Market outlook:आज 5 जून को बाजार में शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आई। इसके बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। FMCG और IT शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, ऑटो, कैपिटल गुड्स, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। ऑटो और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। हलांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 37 पैसे कमजोर होकर 82.67 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
