भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 26 जून को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 23,850 के ऊपर जाता दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 620.73 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 78,674.25 पर और निफ्टी 147.50 अंक या 0.62 फीसदी की तेजी लेकर 23,868.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 1634 शेयरों में तेजी रही। 1763 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहो। जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एमएंडएम, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल रहे।
