Stock market: 17 दिसंबर को हफ्ते के दूसरे दिन भी भारतीय इक्विटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 24,350 से नीचे रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 पर और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। आज लगभग 1497 शेयरों में तेजी आई, 2360 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।