Get App

Market outlook: Sensex-Nifty 1% से ज्यादा गिरकर बंद, जानिए 18 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market news: कमजोर एशियाई संकेतों ने बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। नवंबर में रिकॉर्ड हाई व्यापार घाटे ने रुपये को एक नए निचले स्तर पर धकेल दिया। इंडेक्स ने नीचे की ओर 24,500-24,800 की रेंज को पार कर लिया है। हालांकि, 24,270-24,300 का जोन एक मजबूत सपोर्ट बेस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 4:24 PM
Market outlook: Sensex-Nifty 1% से ज्यादा गिरकर बंद, जानिए 18 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market cues:आज पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कारोबार के आखिरी हिस्से में मिड और स्मॉलकैप ने भी अपनी बढ़त खो दी

Stock market:  17 दिसंबर को हफ्ते के दूसरे दिन भी भारतीय इक्विटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली और निफ्टी 24,350 से नीचे रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 80,684.45 पर और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। आज लगभग 1497 शेयरों में तेजी आई, 2360 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल,ग्रासिम इंडस्ट्रीज,हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर रहे। जबकि सिप्ला निफ्टी का एकमात्र बढ़त हासिल करने वाला शेयर रहा। ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, तेल और गैस में 1 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में मंदड़ियों का बोलबाला रहा। शुरुआती दौर से ही इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 332.25 अंकों की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ। मीडिया को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। आज पीएसयू बैंक और मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कारोबार के आखिरी हिस्से में मिड और स्मॉलकैप ने भी अपनी बढ़त खो दी, लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे।

एक मजबूत बियरिश कैंडल के साथ, इंडेक्स ने नीचे की ओर 24,500-24,800 की रेंज को पार कर लिया है। हालांकि, 24,270-24,300 का जोन एक मजबूत सपोर्ट बेस है। अगर कोई बड़ा ब्रेकडाउन होता है तो अगला सपोर्ट 24,100 पर स्थित है। जबकि ऊपर की और 24,600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें