Stock market : 25 फरवरी को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारा सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर था और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1612 शेयरों में बढ़त, 2166 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और नेस्ले सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे हैं। जबकि हिंडाल्को, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प और ट्रेंट सबसे ज्यादा नुकसान में रहे हैं।