Stock market : साल 2024 के आखिरी दिन बाजार में सुस्ती देखने को मिली है। 31 दिसबंर को सेंसेक्स 21.66 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 78,226.47 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 23,658.15 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 91 अंक गिरकर 50,860 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 10 अंक चढ़कर 57,199 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही। हालांकि आज मार्केट ब्रेड्थ पॉजिटिव रही। आज 2,120 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1,370 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।