Market trend: 18 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी 25,400 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 320.25 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 83,013.96 पर और निफ्टी 93.35 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 25,423.60 पर बंद हुआ। लगभग 2019 शेयरों में तेजी आई, 1962 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।