Market Outlook : 9 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच निफ्टी 19500 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 483.24 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 65512.39 पर और निफ्टी 141.20 अंक या 0.72 फीसदी गिरकर 19512.30 पर बंद हुआ है। लगभग 970 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि 2699 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम शामिल हैं, जबकि बढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर और एचयूएल शामिल हैं।