Get App

मार्केट आउटलुक: बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, जानिए 17 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market Outlook:अमेरिका में महंगाई पर नियंत्रण ने निवेशकों के बीच नई उम्मीद पैदा कर दी है। इस उम्मीद के चलते ही पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद भारतीय आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी और थोक महंगाई में लगातार तीसरे महीने हुई गिराटवट से भी बाजार को सपोर्ट मिला

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 14, 2023 पर 10:51 PM
मार्केट आउटलुक: बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, जानिए 17 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
तेजी के बने रहने के लिए निफ्टी को 19550 को ऊपर टिके रहना होगा। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे अच्छे संकतों और सभी सेक्टरों में हो रही रोटेशनल बाइंग बाजार में आगे भी तेजी जारी रहने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बाजार पर पॉजिटिव नजरिया कायम है

Market Outlook: 14 जुलाई को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी को बीच निफ्टी 19600 के करीब बंद हुआ है। टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी का इजाफा हुआ है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। जबकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 502.01 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66060.90 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 150.70 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 19564.50 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2158 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 1161 शेयर गिरे हैं। जबकि 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका में महंगाई पर नियंत्रण ने निवेशकों के बीच नई उम्मीद पैदा कर दी है। बाजार अब ये मान के चल रहा है कि अमेरिका में 25 बेसिस प्वाइंट की सिर्फ एक बढ़ोतरी और होगी। इस उम्मीद के चलते ही पहली तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद भारतीय आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है। इसके अलावा एफआईआई की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी और थोक महंगाई में लगातार तीसरे महीने हुई गिरावट से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें