Market Outlook: 14 जुलाई को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बाजार में आई चौतरफा खरीदारी को बीच निफ्टी 19600 के करीब बंद हुआ है। टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाइटन कंपनी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1-1 फीसदी का इजाफा हुआ है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं। आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। जबकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।