Stock market : बेंचमार्क इंडेक्सों ने 8 अप्रैल को जोरदार वापसी की जिससे तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया। निफ्टी आज 22500 के ऊपर बंद हुआ। आज एशियाई और यूरोप के बाजारों में भी तेजी रही। भारत में सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 74,227.08 पर और निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी ने भी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 1.2-2.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.8 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।