Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : सितंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और उसके बाद अमेरिका में 10 साल की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से खुश होकर घरेलू बाजार आज जोश में रहा। अनुकूल ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आईटी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 4:14 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : रूपक डे का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत रहे। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नरम रुख़ वाले भाषण ने मार्केट सेंटीमेंट में सुधार किया है

Stock markets : 25 अगस्त को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,000 के आसपास पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 81,635.91 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1830 शेयरों में तेजी रही। 2169 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.3 फीसदी की बढ़त हुई, रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी पर इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें