Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 30 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : बाजार आज लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ है। फ्रंटलाइन इंडेक्सों में इस सप्ताह के दौरान 2 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया।निफ्टी स्मॉल कैप में सप्ताह के दौरान 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:48 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 30 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो मार्केट में अभी भी मोमेंटम बना हुआ है। इसके जल्द ठंडा पड़ने की संभावना नहीं है

Market today : आईटी और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच 27 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,600 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 84,058.90 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2135 शेयरों में तेजी आई, 1727 शेयरों में गिरावट आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और रियल्टी को छोड़कर दूसर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, हेल्थ सर्विस, तेल एवं गैस, पावर, टेलीकॉम, औरपीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी तक बढ़े हैं। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स आज के टॉप गेनर रहे। जबकि ट्रेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, इटरनल, विप्रो, टाटा कंज्यूमर के शेयर सबसे ज्यादा नुकासान में रहे।

वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार आज लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ है। फ्रंटलाइन इंडेक्सों में इस सप्ताह के दौरान 2 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया।निफ्टी स्मॉल कैप में सप्ताह के दौरान 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट के वी के विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रेसीडेंट ट्रंप द्वारा टैरिफ पर तय की गई 9 जुलाई की समयसीमा के कारण बाजार की रैली पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। 9 जुलाई की समयसीमा बढ़ाए जाने की खबर बाजार के लिए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि मार्केट मोमेंटम में मजबूती है,लेकिन निकट भविष्य में इसमें कुछ मुनाफावसूली की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें