वीकली आधार पर बाजार में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप में बीते दो महीनों की सबसे बड़ी वीकली तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए मिराए एसेट इन्वेस्ट मैनेजर्स के फंड मैनेजर सिद्धांत छाबड़िया (Siddhant Chhabria) का कहना है कि बाजार में धीरे -धीरे स्टेबिलिटी आ रही है और अर्निंग नंबर्स में धीरे -धीरे सुधार हुआ है। टैरिफ को लेकर चिंता कम हुई है। डोमेस्टिक साइड में भी रिकवरी आई है। मॉनसून को लेकर पॉजिटिव व्यू बन रहा है। महंगाई से लेकर क्रूड के दाम में गिरावट आई है। हम उम्मीद कर रहे है कि ब्याज दरों में आगे कटौती होगी। आगे अर्निंग को लेकर पॉजिटिव व्यू बना हुआ है और बाजार पहले से काफी कंस्ट्रक्टिव हुआ। ऐसे में बॉर्डर मार्केट में आगे तेजी की संभावनाए नजर आ रही है।
