Stock market : उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 11 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुए। आज के कारोबारी सत्र में छोटे-मझोले शेयरों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 71,721.18 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 28.50 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी लेकर 21,647.20 के स्तर पर बंद हुआ। आज लगभग 2022 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1251 शेयर गिरे हैं। जबति 63 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।