Get App

Market outlook: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 12 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market News : फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए हैं। भारतीय रुपया सोमवार के 83.31 के मुकाबले बुधवार को 12 पैसे बढ़कर 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 9:30 PM
Market outlook: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 12 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल
रिकॉर्ड तोड़ तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर बंद, ये चार स्टॉक्स कम समय में देंगे दमदार मुनाफा

Stock market : 10 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स जोरदार तेजी लेकर बंद हुआ हैं। आज निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 75,038.15 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 111.00 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 22,753.80 के स्तर पर बंद हुआ है। लगभग 1761 शेयर बढ़े, 1617 शेयर गिरे और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोल इंडिया, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि सिप्ला, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए हैं। भारतीय रुपया सोमवार के 83.31 के मुकाबले बुधवार को 12 पैसे बढ़कर 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

12 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज ज्यादातर साइडवेज ही रहा क्योंकि निवेशकों ने यूएस के महंगाई आंकडों पर लगी हुई है। ये आंकड़े दरों में कटौती पर यूएस फेड के नजरिए पर अपना असर डाल सकते हैं। अब निफ्टी के लिए 22,700-22,750 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 22,600 पर सपोर्ट दिख रहा है। 22,750 से ऊपर जाने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23,000 की ओर रैली आ सकती है। बाजार इस समय दायरे में दिख रहा है। ऐसे में स्टॉप-लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिक्री की रणनीति एक अच्छी रणनीति साबित हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें