Stock market : 10 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स जोरदार तेजी लेकर बंद हुआ हैं। आज निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 75,038.15 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 111.00 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 22,753.80 के स्तर पर बंद हुआ है। लगभग 1761 शेयर बढ़े, 1617 शेयर गिरे और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोल इंडिया, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि सिप्ला, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे।