Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज छह दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 8 अक्टूबर को निफ्टी 25,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 81,634.81 पर और निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 फीसदी बढ़कर 25,013.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 2884 शेयरों में तेजी आई, 895 शेयरों में गिरावट आई और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई।
