Get App

Market outlook: छह दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, जानिए 9 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market news: निफ्टी पर ट्रेंट, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर रहे। आज मेटल को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 4:23 PM
Market outlook: छह दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा, जानिए 9 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि हैवीवेट शेयरे में रिकवरी से निफ्टी में और तेजी आ सकती है। इस गति को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज छह दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। 8 अक्टूबर को निफ्टी 25,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 81,634.81 पर और निफ्टी 217.40 अंक या 0.88 फीसदी बढ़कर 25,013.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 2884 शेयरों में तेजी आई, 895 शेयरों में गिरावट आई और 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई।

निफ्टी पर ट्रेंट, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएंडएम सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। जबकि टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर रहे। आज मेटल को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, टेलीकॉम, मीडिया में 1-2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

9 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि ओवरसोल्ड कंडीशन ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और शुरुआती कारोबार में अचानक आई तेजी के बाद पूरे दिन एकतरफा तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 217.40 अंकों की बढ़त के साथ 25,013.15 पर बंद हुआ। आज मेटल को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टरों ने हरे निशान में कारोबार का समापन किया। मीडिया और ऑटो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें