Stock market: बाजार में आज मंगलवार को काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी और बाजार खुलने के बाद कमजोरी बढ़ती दिखी। लेकिन फिर रिकवरी भी आती दिखी। इस रिकवरी में बाजार डे लो से तो उबर चुका है। लेकिन डे हाई पर नहीं पहुंच पाया है। आज बाजार को आईटी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में बाजार में आगे के लिए क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस करेक्शन के बाद पूरे बाजार में जोरदार तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। बाजार में अब डर और घबराहट के दौर का अंत नजर आ रहा है।