Get App

Market Outlook : बाजार में आएगी चौतरफा तेजी, बॉटम बनाने के बाद तमाम शेयर 70-80% रिटर्न देने के लिए तैयार -सुशील केडिया

Market trend : सुशील केडिया की राय है कि बाजार में गिरावट का दौर अब थम सकता है। अगर निफ्टी आज 23150 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी का पहला पड़ाव 25000 पर होगा। बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत दिख रहे है। बैंक निफ्टी के सारे लार्ज बैंक चल सकते हैं, हालांकि कोटक बैंक को लेकर थोड़ा संदेह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 2:23 PM
Market Outlook : बाजार में आएगी चौतरफा तेजी, बॉटम बनाने के बाद तमाम शेयर 70-80% रिटर्न देने के लिए तैयार -सुशील केडिया
Share Market : सुशील ने कहा कि हेल्थ केयर शेयरों के बॉटम भी लगभग बन चुके हैं। अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथलैब्स और मैट्रोपोलिस हेल्थ केयर यहां से अब 30-40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं

Stock market: बाजार में आज मंगलवार को काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी और बाजार खुलने के बाद कमजोरी बढ़ती दिखी। लेकिन फिर रिकवरी भी आती दिखी। इस रिकवरी में बाजार डे लो से तो उबर चुका है। लेकिन डे हाई पर नहीं पहुंच पाया है। आज बाजार को आईटी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में बाजार में आगे के लिए क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस करेक्शन के बाद पूरे बाजार में जोरदार तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। बाजार में अब डर और घबराहट के दौर का अंत नजर आ रहा है।

बाजार में अब थम सकता है गिरावट का दौर

सुशील केडिया की राय है कि बाजार में गिरावट का दौर अब थम सकता है। अगर निफ्टी आज 23150 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी का पहला पड़ाव 25000 पर होगा। वहीं, अगर 22700 के नीचे निफ्टी जाएगा तो गिरावट बढ़ेगी। हो सकता है कि अगले मंगलवार तक इस बाजार का पूरा माहौल ही बदल जाए। अभी बाजार में छोटी-छोटी खरीदारी करने की सलाह होगी। निफ्टी के 23150 के ऊपर जाने पर ही बड़े हाथ मारने की सलाह होगी।

बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें