Market outlook: दिन भर की उठापटक के बाद बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.32 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 62848.64 पर और निफ्टी 91.90 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 18634.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1457 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1994 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी के टॉप गेनर रहे।