Get App

Experts views: बाजार में तेजी का इंतजार, क्या टीसीएस के नतीजों का आईटी सेक्टर पड़ेगा असर, जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार

Experts views: गौरांग शाह का कहना है कि अगर आज के तारीख में आईटी क्षेत्र को लेकर के कुछ दिक्कतें हैं तो इसका यह मतलब नहीं होता है कि आगे भी जारी रहेगी। मेरा मानना है कि बाजार में लंबी अवधि में आईटी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आएगी

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 5:06 PM
Experts views: बाजार में तेजी का इंतजार, क्या टीसीएस के नतीजों का आईटी सेक्टर पड़ेगा असर, जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार
अरुण मल्होत्रा का कहना है कि अर्निंग ग्रोथ पहले तिमाही से ज्यादा दूसरी तिमाही में बेहतर आती दिखेगी।

Experts views:  TCS के नतीजे और कमजोर ग्लोबल संकेत से बाजार में बिकवाली हावी रही। यह दूसरा हफ्ता रहा जहां वीकली आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिला। TCS के कमजोर नतीजों के बाद शुक्रवार को IT सेक्टर पर कहर टूटा।  निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 परसेंट लुढ़का।  TCS, विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। तिमाही आधार पर TCS के भारतीय कारोबार में 31% की गिरावट रही।  उधर UK बिजनेस भी सुस्त रहा। ऐसे में आईटी सेक्टर को लेकर क्या है बाजार जानकारों की राय आइए डालते है एक नजर।

सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि TCS सबसे बड़ी IT कंपनी है। इसका मतलब ये नहीं है कि पूरा सेक्टर खराब होगा। मिडकैप IT में अच्छे नतीजे आ सकते हैं। TCS के कारण पूरे सेक्टर को सजा देना गलत है। अगले एक हफ्ते में  IT में बॉटम बन सकता है।

 

इंडस्ट्री एक्सपर्ट सुनील सुब्रमणियम ने कहा कि यूएस इकोनॉमी में डर के कारण आईटी कंपनियां खर्च करने से बच रही थी लेकिन यूएस इकोनॉमी के नबंर्स देखें तो वो अच्छे आ रहे है यहीं कारण है कि फेड ब्याज दरों में कटौती की बात नहीं कर रहा। क्योंकि वहां इनफ्लेशन उतनी भले ना घट रही हो लेकिन ग्रोथ में भी ज्यादा दबाव नजर नहीं आ रहा है, ऐसे स्थिति में बदलाव आना है। AI का इंपेक्ट ना केवल सॉफ्टवेयर कंपनी बल्कि मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी है। इसलिए एआई ड्रिवन कंसल्टिंग एक बहुत बड़ा अपॉर्चुनिटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें